Index | पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग

Image

विभाग के बारे में

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की आधारशिला 27 सितम्बर 1985 को विश्वविद्यालय की कला अध्यनशाला के अंतर्गत रखी गयी । यह विभाग न केवल इस विश्वविद्यालय, अपितु इस क्षेत्र मे अवस्थित प्राचीनतम विभागों मे से एक है तथा व्यापक छात्र समूह को आधुनिक ज्ञान एवं दक्षता से सशक्त करने की दिशा में कार्यरत है | प्रारम्भ मे सीमित संसाधनो के साथ शुरुआत करते हुये विभाग ने कालान्तर में विभिन्न आयामों में बहुप्रत्याशित प्रगति की है| हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को स्नेहशील वातावरण मे शिक्षा प्रदान करना है, जहां विद्यार्थीयो को न केवल अध्ययन के लिए, अपितु अपने साथियों और समाज की उन्नति के लिए कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है| नवीनतम पाठ्यक्रम, प्रासंगिक वैज्ञानिक साहित्य के व्यापक संग्रह से लैस कार्यात्मक पुस्तकालय, और पूरी तरह से सुसज्जित संगणक प्रयोगशाला विभाग की प्रमुख शक्तियों में से है | हमने एक ऐसा परिवेश विकसित किया है जहां विद्यार्थियों के संचार कौशल के विकास के साथ ही विभिन्न संगोष्ठियों में भाग लेने के लिए उनको प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे वे साथी सदस्यों के साथ अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकें| अत्यंत प्रेरित शिक्षको के समर्पण एवं मार्गदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने कार्यक्षेत्र में एक प्रेरणा व प्रतिरूप के रूप में प्रस्तुत करना विभाग का लक्ष्य है

"Science Sensitization among commons : An Academic Public Library  Venture of Chhattisgarh" पर नेशनल संगोष्ठी

हमारी परिकल्पना

एक उत्प्रेरक के रूप मे पुस्तकालय एवं सूचना संस्थानो के स्थानीय एवं वैश्विक स्तर पर विकास तथा भूमिका परिवर्तन के लिए निरंतर प्रयास करते रहना | समृद्ध संसाधनो के उपयोग एवं शिक्षण, छात्रवृत्ति, और सेवा में उत्कृष्टता के माध्यम से अपने क्षेत्र और उसके परे मानवता की भलाई के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करना

हमारा लक्ष्य

हमारा लक्ष्य ऐसे सूचना पेशेवरों और उन्हे शिक्षित करना है, जो जीने, कार्य करने, और परिवर्तनशील समाज मे रहने के लिए शिक्षण, अनुसंधान और रचनात्मक गतिविधि एवं लोक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के माध्यम से सूचना के उत्पादों का उपभोग करते है| विभाग व्यक्ति, समुदाय और समाज की बेहतरी की दिशा में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के सिद्धांतों और तरीकों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐसी गुणवत्तापुरवर्क शिक्षा प्रदान करना जिससे वह कहीं भी रहे, उसकी जरूरतें पूरी हो सकें| साथ ही उन्हे उच्च गुणवत्ता वाले निर्देश प्रदान करना है जो उनके भविष्य मे सभी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उपयुक्त हों | सभी विद्यार्थियो मे विश्वास जगाना की उनकी शैक्षिक अनुभव प्रासंगिक एवं दूरंदेशी है , इसके साथ ही जीवन वृत्ती की योजना तथा स्थान नियोजन के लिए विचारशील सलाह भी दी जाती है

हमारे उद्देश्य

हमारी विशेषज्ञता/ विशिष्टता

छात्र संवर्धन कार्यक्रम